समस्तीपुर, सितम्बर 3 -- रोसड़ा। राजस्व महाअभियान के तहत आगामी 05 सितम्बर को प्रखंड मुख्यालय स्थित पंसस भवन में विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी प्रखंड के अंचलाधिकारी बंदना कुमारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस कैम्प में रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र के सभी रैयतों को जमाबंदी से संबंधित प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे और उनसे सुधार हेतु आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र थाना संख्या 69 में आता है। इसलिए उक्त थाना क्षेत्र के सभी रैयत 5 सितम्बर को विशेष कैम्प में पहुंचकर आवश्यक आवेदन जमा कर सकते हैं। अंचलाधिकारी ने रैयतों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कैम्प में उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन और सुधार सुनिश्चित कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...