नई दिल्ली, अगस्त 22 -- दिल्ली हाई कोर्ट ने नीतीश कटारा हत्याकांड में दोषी विकास यादव की रिहाई की याचिका पर केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। 23 साल से ज्यादा समय से जेल में बंद 54 साल के विकास यादव ने कहा कि उसकी शादी 5 सितंबर को तय है और उसे सजा सुनाए जाने के समय उस पर लगाए गए 54 लाख रुपए के जुर्माने का इंतजाम करना है। जस्टिस रविंदर डुडेजा ने उनकी याचिका पर केंद्रीय गृह मंत्रालय, कानून और न्याय मंत्रालय, दिल्ली सरकार और नीतीश कटारा की मां नीलम कटारा को नोटिस जारी किया। विकास यादव के वकील द्वारा उनकी शादी के कारण जल्दी सुनवाई करने की मांग के बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई 2 सितंबर के लिए स्थगित कर दी। याचिका में 6 फरवरी 2015 को उन्हें 25 साल की निश्चित अवधि की सजा सुनाते समय सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत वैधानिक छूट के लाभों से वंचित...