नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- शेयर इंडिया सिक्योरिटीज के शेयर शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को निवेशकों के लिए विशेष ध्यान का केंद्र रहेंगे। कंपनी ने गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 को अपने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे, एक दूसरा इंटरिम डिविडेंड और एक नई कंपनी में हिस्सेदारी की जानकारी दी है।शेयर इंडिया के दूसरी तिमाही के नतीजे कमजोर शेयर इंडिया ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित किए हैं। कंपनी का शुद्ध लाभ पिछले साल की इसी तिमाही के 124.26 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 25% गिरावट के साथ 93.22 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की मुख्य व्यावसायिक गतिविधियों से राजस्व भी 24.6% घटकर 340.95 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल इसी दौरान 452.75 करोड़ रुपये था।शेयर इंडिया ने घोषित किया इंटरिम डिविडेंड कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों के लिए 0.40 रु...