नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- मल्टीबैगर स्टॉक इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज लगातार दूसरे दिन 5 प्रतिशत के अपर सर्किट यानी 26.62 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस स्टॉक लगातार 5वें सत्र में तेजी है। 5 दिन में यह 16 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज कर आज 26.62 रुपये पर पहुंच गया है। शेयर में उछाल मजबूत नतीजों की वजह से हुआ है। पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 5300 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले 1 साल में इसके दाम में 35 प्रतिशत की गिरावट आई थी। वहीं, पिछले 3 महीने में यह 36 प्रतिशत और पिछले 1 महीने में 6.5 प्रतिशत चढ़ा है।तिमाही नतीजे (सितंबर 2025) कंपनी ने सितंबर 2025 की तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के 14.7 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 29.9 करोड़ रुपये हो गया, यानी 104 प्रतिशत की बढ़ोतरी। वहीं, रे...