नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- स्मॉलकैप स्टॉक शिलचर टेक्नोलॉजीज में पिछले कुछ साल में गजब की तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में उछाल के साथ 4357.85 रुपये पर बंद हुए हैं। शिलचर टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले 5 साल में 2400 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS) देने वाली दिग्गज कंपनियों में से एक अल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट ने अब शिलचर टेक्नोलॉजीज पर दांव लगाया है। शिलचर टेक्नोलॉजीज ने पिछले कुछ साल में अपने शेयरधारकों को 2 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी के 90000 शेयर खरीदेअल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट ने अपने अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड के जरिए शिलचर टेक्नोलॉजीज में 0.78 पर्सेंट इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है। अल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट ने यह हिस्सेदारी 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में ओपन मार्...