नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- Defence Stocks: 5 साल में निवेशकों को 1600 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने वाली डिफेंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज़ (Zen Technologies Share Price) ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी के लिए सितंबर तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 4.7 प्रतिशत घट गया है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 59.40 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में जेन टेक्नोलॉजीज़ का नेट प्रॉफिट 62.30 करोड़ रुपये रहा था। यह भी पढ़ें- दहाड़ रहा है यह डिफेंस स्टॉक, 1266% बढ़ा दाम, 2-2 एक्सपर्ट्स बुलिशरेवन्यू भी घटा डिफेंस कंपनी का रेवन्यू भी सितंबर तिमाही में घट गया। कंपनी का रेवन्यू साल दर साल के आधार पर 28.30 प्रतिशत की गिरावट के बाद 173.60 करोड़ रुप...