नई दिल्ली, जून 2 -- Multibagger stock: मल्टीबैगर स्टॉक हाई टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) के शेयरों की कीमतों में 2.45 प्रतिशत की तेजी आज देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव 95.55 रुपये के लेवल पर खुला था। 12.14 बजे कंपनी के शेयरों का भाव 97.70 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। इस स्टॉक ने बीते 5 साल में 1100 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जा चुका है। यह भी पढ़ें- Leela Hotels IPO की सुस्त शुरुआत, लिस्टिंग के बाद शेयरों में 6% की उछालकंपनी ने तिमाही नतीजों का किया ऐलान हाई टेक पाइप्स ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि मार्च तिमाही के दौरान कुल रेवन्यू 734 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 681 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी के र...