नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- Timex Group India OFS: टाइमेक्स ग्रुप इंडिया का शेयर आज क्रैश कहो गया। आज 10% टूटा है। आज यह 316.60 रुपये पर आ गया है। यह गिरावट तब दर्ज की जा रही है, जब इसका दो दिनों का ऑफर फॉर सेल (OFS) सोमवार, 29 दिसंबर से मंगलवार, 30 दिसंबर तक खुला रहेगा। पहले दिन (T-day) केवल बड़े निवेशक (गैर-रिटेल) ही आवेदन कर सकते हैं। अगले दिन (T+1) पर, यह OFS छोटे निवेशकों (रिटेल) और उन बड़े निवेशकों के लिए खुलेगा जो अपने बिना आवंटित बोली को आगे बढ़ाना चाहते हैं।ओवरसब्सक्रिप्शन पर बढ़ सकता है ऑफर का आकार अगर इस ऑफर की मांग बहुत अधिक (ओवरसब्सक्रिप्शन) होती है, तो प्रमोटर 4,50,9250 अतिरिक्त शेयर (कंपनी की कुल चुकता पूंजी का 4.47%) बेचने का विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे OFS का कुल आकार बढ़कर कंपनी की चुकता पूंजी का 8.93% हो जाएगा।शेयर क...