नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक Nibe Ltd के शेयरों को एक बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह वर्क ऑर्डर एक दिग्गज डिफेंस कंपनी ने दिया है। कंपनी ने दी जानकारी में कहा है कि 28.08 करोड़ रुपये के इस वर्क ऑर्डर को जून 2028 तक पूरा करना है। बता दें, इस वर्क ऑर्डर के तहत कंपनी को ब्रीच सीजिंग एसेंबली की मैन्युफैक्चरिंग करनी है। और सप्लाई करना है।5 साल में 10 हजार प्रतिशत से अधिक चढ़ा स्टॉक लॉन्ग टर्म में इस कंपनी ने निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है। बीते 10 साल में Nibe ltd के शेयरों की कीमतों में 16433 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 5 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 10074 प्रतिशत का लाभ मिला है। यह मल्टीबैगर स्टॉक 3 साल में 201 प्रतिशत और 2 साल में 162 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यह भी पढ़ें...