नई दिल्ली, जून 24 -- Multibagger Stocks: रत्नमणि मेटल्स एंड ट्यूब्स लिमिटेड एक ऐसी कंपनी है, जिसने पिछले 5 सालों में निवेशकों को हैरान कर दिया है। साल 2020 से लेकर अब तक, इसके शेयर की कीमत में लगभग 300% का उछाल आया है। मतलब, अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें पैसा लगाया होता, तो आज उसका पैसा चार गुना हो चुका होता। इसी वजह से इसे 'मल्टीबैगर स्टॉक' कहा जाता है। हलांकि, हाल के दिनों में इसके शेयर की कीमत में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला। 24 जून 2025 को, शेयर की कीमत Rs.2,760 के आसपास थी, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 24% कम है। इसकी वजह बाजार में आई कुछ चुनौतियां या फिर निवेशकों का मुनाफा वसूलना भी हो सकता है।हर शेयर पर Rs.14 का डिविडेंड अब बात करते हैं डिविडेंड की। कंपनी ने अपने निवेशकों को खुश करने के लिए हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है। 16 मई 202...