सूरत, दिसम्बर 25 -- गुजरात के सूरत शहर से गुरुवार को एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश में अपने पांच साल के बेटे के साथ 14 मंजिला रिहायशी इमारत से छलांग लगा दी। इस हादसे में मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना खाटोदरा इलाके के भातर चार रास्ता के पास स्थित सुमन आवास अपार्टमेंट में सुबह करीब 10 बजे हुई। महिला अपने बेटे को गोद में लेकर इमारत की सबसे ऊपरी मंज़िल पर पहुंची और वहां से नीचे कूद गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने पांच साल के बच्चे को मृत घोषित कर दिय...