नई दिल्ली, अगस्त 21 -- केंद्र सरकार की आम सड़क यात्रियों को मंहगे टोल टैक्स से राहत देने वाली वार्षिक फास्टैग पास योजना ने महज चार दिनों (18 अगस्त तक) के भीतर ही पांच लाख से ज्यादा ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। इसे 15 अगस्त 2025 को शुरू किया गया था।सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फास्टैग पास खरीदने के मामले में तमिलनाडु सबसे आगे रहा है, जिसके बाद दूसरे स्थान पर कर्नाटक और हरियाणा का तीसरा नंबर है। इसके अलावा उक्त राज्यों में टोल प्लाजा पर सबसे ज्यादा टोल टैक्स भुगतान भी इसी पास के जरिए किए गए। वहीं, दूसरी ओर एनएचएआई के राजमार्गयात्रा ऐप ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर ओवरऑल रैंकिंग में 23वें नंबर पर पहुंच गया है और यात्रा श्रेणी में दूसरे नंबर का स्थान हासिल कर लिया है। इस ...