रांची, जून 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। मोरहाबादी कुसुम विहार में रहने वाले बीमार उमाशंकर प्रसाद के खाते से 4.96 लाख रुपए उनकी कार के चालक ने निकाल लिए। चालक ने उमाशंकर प्रसाद के मोबाइल फोन का सिम निकाल कर यह पैसे निकाले। मामले में आरोपी कार चालक नवीन बनर्जी को साइबर थाना पुलिस ने रातू के सिमलिया बाघलता कटहल मोड़ स्थित एक आवास से गिरफ्तार किया। वह बुंडू के मांझी टोली का मूल निवासी है। उसके पास से एक मोबाइल और तीन सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। इधर, आरोपी को शुक्रवार को होटवार जेल भेज दिया गया। धोखाधड़ी कर रुपये की निकासी मामले का खुलासा करने में साइबर अपराध थाना के पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार मिश्रा, कुमार गौरव, पंकज कुमार, मनीषा कुमारी, कविता मंडल, टेक्निकल सेल के सिपाही लखींद्र बेदिया, राजकुमार उरांव, संदीप कुमार, भावेश प्रसाद की उल्लेखनी...