नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- वनडे क्रिकेट में लगातार 5 मैचों में 5 शतक बनाने का विश्व रिकॉर्ड अभी तक भारत के एन जगदीशन के नाम दर्ज था, जिन्होंने डोमेस्टिक लिस्ट ए क्रिकेट में ये महारिकॉर्ड बनाया था। हालांकि, इस विश्व रिकॉर्ड की बराबरी अब एक और भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेटर ने कर ली है। विदर्भ के ध्रुव शौरी ने वनडे क्रिकेट में धमाल मचा दिया है। लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांचवां शतक उनके बल्ले से आया है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के मुकाबले में ध्रुव शौरी ने हैदराबाद के खिलाफ 109 रनों की नाबाद पारी खेली। ध्रुव शौरी का ये शतक उनका लिस्ट ए क्रिकेट का लगातार पांचवां शतक है। ध्रुव शौरी के पांच शतकों का सिलसिला 2024-25 विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों तक जाता है, जहां उन्होंने क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में शतक जड़ा था। करुण नायर के साथ विदर्भ...