नई दिल्ली, अगस्त 8 -- स्मॉलकैप स्टॉक एसएमएल इसुजु में तूफानी तेजी आई है। एसएमएल इसुजु के शेयर शुक्रवार को BSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 3849.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में एक महीने में 35 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, पिछले 5 महीने में एसएमएल इसुजु के शेयर 200 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस स्मॉलकैप कंपनी पर बड़ा दांव लगाया है। महिंद्रा ने एसएमएल इसुजु में नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदी है। एसएमएल इसुजु के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4239.70 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1030.90 रुपये है। 5 महीने में 200% से अधिक उछल गए हैं शेयरएसएमएल इसुजु (SML Isuzu) के शेयर पिछले पांच महीने में 200 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 7 मार्च 2025 को 1263....