नई दिल्ली, जून 23 -- Trent Limited Share Price: एक तरफ घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। दूसरी तरफ कुछ कंपनियों के शेयरों में आज नरमी के माहौल में भी तेजी देखने को मिली है। हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड की। कंपनी के शेयरों में आज 3 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर 3.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 6120.45 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। महज 2 कारोबारी दिन के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन लेकर 3-3 एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। बीएसई में आज सोमवार को ट्रेंट के शेयर 6214.55 रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे। शेयर बाजार में कंपनी का यह 5 महीने का उच्चतम स्तर है। यह भी पढ़ें- डिफेंस कंपनी को मिला रक्षा मंत्रालय से 158 करोड़ ...