चाईबासा, अक्टूबर 27 -- झारखंड की चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने की घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने चाईबासा के सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार मांझी और ब्लड बैंक प्रभारी डीसी सवैया को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित बच्चों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि सरकार देगी। साथ ही संक्रमित बच्चों के इलाज का पूरा खर्च भी उठाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का संक्रमित होना पीड़ादायक है। उन्होंने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग राज्य के सभी ब्लड बैंकों का तत्काल ऑडिट कर पांच दिनों में रिपोर्ट सौंपे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्...