मुंगेर, अक्टूबर 30 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि दीपावली व छठ के बाद अब जगधात्री पूजा की धूम है। आज से शहर के विभिन्न स्थानों पर पांच दिवसीय जगधात्री पूजा-अर्चना प्रारंभ होगी। तथा आगामी 3 अक्टूबर की दोपहर माता का विर्सजन के साथ ही पूजा संपन्न हो जाएगी। इधर, जगधात्री की प्रतिमाएं और पंडाल निर्माण अंतिम चरण पर है। रामपुर कॉलोनी के पानी टंकी मैदान परिसर में मां सार्वजनिन जगधात्री पूजा कमेटी जमालपुर की ओर से इसबार 61वीं जगधात्री पूजा मनायी जाएगी। गौरतलब है कि रामपुर कॉलोनी की जगधात्री पूजा सन्1964 से ही प्रतिमा स्थापित की जाती रही है। इसकी शुरूआत रेल इंजन कारखाना के क्वार्टरवासियों द्वारा पूरी निष्ठा व श्रद्धा से की जाती रही है। धीरे धीरे यह कमेटी नौजवानों के कांधों पर पहुंच गई है। अब इस जगधात्री पूजा से विभिन्न समुदाय के लोगों की आस्था व विश्वास...