नई दिल्ली, अगस्त 22 -- स्मॉल कैप कंपनी ओशिया हाइपर रिटेल लिमिटेड (Osia Hyper Retail Ltd) के शेयरों में आज फिर से अपर सर्किट लगा है। आज लगातार 5वां कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है।आज शेयरों में लगा है है अपर सर्किट एनएसई में कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 14.41 रुपये के लेवल पर खुला था। ओपन होते ही इस स्टॉक में अपर सर्किट लग गया है। इससे पहले गुरुवार को एनएसई में यह स्टॉक 13.73 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- बाजार की गिरावट में भी क्यों 3% से अधिक चढ़ा यह रेलवे स्टॉक5 दिन में 21% चढ़ा भाव 15 रुपये से कम की कीमत वाले इस स्मॉल कैप स्टॉक में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। बीते 5 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 21 प्रतिशत की तेजी आई है। कंपनी का 52 वीक हाई 50.45 रुपये (30 सितंबर 2024) और...