नई दिल्ली, अगस्त 29 -- एक छोटी कंपनी रिलाएबल डेटा सर्विसेज के शेयर पिछले कुछ दिनों से बाजार में धमाल मचाए हुए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 10 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 163.43 रुपये पर बंद हुए हैं। रिलाएबल डेटा सर्विसेज के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। कंपनी के शेयरों में पिछले 5 दिन में 80 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पांच दिन में रिलाएबल डेटा सर्विसेज के शेयर 90.83 रुपये से बढ़कर 163.43 रुपये पर जा पहुंचे हैं। रिलाएबल डेटा सर्विसेज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 60.10 रुपये है। एक महीने में शेयरों में 111% की तेजीरिलाएबल डेटा सर्विसेज लिमिटेड (Reliable Data Services) के शेयरों में पिछले एक महीने में 111 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। इस छोटी कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2025 को 77.18...