नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Penny Stock: लांसर कंटेनर लाइन्स के शेयर रॉकेट सा उड़ रहे हैं। पेनी स्टॉक लांसर कंटेनर लाइन्स गुरुवार को BSE में 20 पर्सेंट उछलकर 20.34 रुपये पर पहुंच गया है। पिछले 5 दिन में लांसर कंटेनर लाइन्स के शेयरों में धुआंधार तेजी आई है। कंपनी के शेयर 5 दिन में 72 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। अगर पिछले एक महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों में 74 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। लांसर कंटेनर लाइन्स ने अपने शेयरधारकों को दनादन बोनस शेयर बांटे हैं। कंपनी ने साल 2018 से लेकर अब तक निवेशकों को 3 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। लांसर कंटेनर लाइन्स अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है। 5 दिन में 72% से ज्यादा उछल गए लांसर कंटेनर लाइन्स के शेयरलॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी लांसर कंटेनर लाइन्स के शेयर 5 दिन ...