नाथनगर, अगस्त 23 -- बिहार के भागलपुर में कब्रिस्तान की झाड़ी में हाथ पैर बंधा हुआ एक महिला का शव शुक्रवार देर शाम मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की नूरपुर पंचायत के रहमतबाग इलाके की है। शव की पहचान पुलिस ने रहमतबाग निवासी मो. इशार की 22 वर्षीय पत्नी बीवी रोकैय्या के रूप में की है। शव पानी में रहकर पूरी तरह गल गया है। हालांकि पुलिस अभी हत्या कैसे हुई और घटना को किसने अंजाम दिया है इसका खुलासा नहीं कर रही है। वहीं मृत महिला के मायके वालों ने घटना का कारण दहेज हत्या बताया है। पीड़ित परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले मो. इशार और बीवी रोकेय्या का प्रेम प्रसंग के बाद विवाह हुआ था।बच्चों ने खेलने के दौरान देखा था शव जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम आसपास इलाके के बच्चे कब्रिस्तान की कुछ दूरी पर क्रिकेट ...