नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- मल्टीबैगर स्टॉक बोंडाडा इंजीनियरिंग में गुरुवार को कमाल की तेजी आई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 10 पर्सेंट के उछाल के साथ 462.85 रुपये पर बंद हुए हैं। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में यह उछाल एक बड़े बिजनेस अपडेट के बाद आया है। कंपनी को गुजरात के खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क में 650 मेगावॉट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए अडानी ग्रुप से एक लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिला है। बोंडाडा इंजीनियरिंग ने पिछले 2 साल में अपने शेयरधारकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है। सोलर पावर प्रोजेक्ट के डीटेल्सबोंडाडा इंजीनियरिंग को अडानी ग्रुप से सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए जो लेटर ऑफ इंटेंट मिला है, उस प्रोजेक्ट की वैल्यू 1050 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट को एक साल के भीतर पूरा किया जाना है। इस प...