नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- ऑनर ने हाल में 10000mAh की बैटरी वाले दो फोन्स- Win और Win RT को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपना एक और नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस अपकमिंग फोन का नाम Honor Power 2 है। यह साल 2026 का ऑनर का पहला डिवाइस होगा। कंपनी ने आज एक पोस्टर रिलीज करके इसकी लॉन्च डेट को कन्फर्म किया है। 10080mAh की बैटरी वाला ऑनर का यह फोन 5 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 20.3 घंटे का स्क्रीन-ऑन यूसेज, 22 घंटे का शॉर्ट वीडियो प्लेबैक और 14.2 घंटे की गेमिंग ऑफर करेगा।ऑनर पावर 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन (संभावित) रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.79 इंच का LTPS OLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 8000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा। फोन में कं...