नई दिल्ली, जनवरी 20 -- टाटा ग्रुप की कंपनी रैलिस इंडिया का मुनाफा 5 गुना घट गया है। रैलिस इंडिया को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 11 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। रैलिस इंडिया का मुनाफा सालाना आधार पर 81.8 पर्सेंट घटा है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 36 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। रैलिस इंडिया, पेस्टिसाइड्स एंड एग्रोकेमिकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी है। 623 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यूरैलिस इंडिया (Rallis India) का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 19.3 पर्सेंट बढ़कर 623 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 522 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2025 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 31.8 पर्सेंट बढ़क...