मुंगेर, जुलाई 20 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय 23 जुलाई से डिग्री पार्ट-2, शैक्षणिक सत्र- 2022-25 के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा शुरू करेगा। जिसके बाद 30 जुलाई से आनर्स पेपर की परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा को लेकर सभी कालेजों के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिया गया है। संबंधित विद्यार्थी अपने-अपने संबंधित कालेज से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि डिग्री पार्ट-2 के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा 23 से 29 जुलाई के बीच तथा आनर्स विषय की परीक्षा 30 जुलाई से 01 अगस्त के बीच ली जाएगी। इसे लेकर कुल 05 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...