बोकारो, दिसम्बर 19 -- स्पेशल ओलिंपिक्स भारत झारखंड की ओर से बीएसएल सीएसआर विभाग के सहयोग से स्पेशल ओलिंपिक्स नेशनल साइक्लिंग चैंपियनशिप का आयोजन गुरूवार को किया गया। स्पेशल ओलिंपिक्स भारत झारखंड के असिस्टेंट एरिया डायरेक्टर सतबीर सिंह सहोता ने बताया इस प्रतियोगिता में देश के 22 राज्यों के लगभग 250 इंटेलेक्च्युअली चैलेंज्ड खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। स्पेशल ओलिंपिक्स नेशनल साइक्लिंग चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के लिए चयनित किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी सैटियागो चिली में 2027 में होने वाले स्पेशल ओलिंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में पुरूष व महिला दिव्यांग खिलाड़ियों ने कौशल का प्रदर्शन किया। इंटेलेक्च्युअली चैलेंज्ड खिलाड़ियों ने डा. राजेंद्र प्रसाद चौक से श्री राम मंदिर गोलंबर से...