नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- BHEL Share Price: शेयर बाजार में आज शुक्रवार को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी भेल के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज दिन में 4 प्रतिशत की उछाल के साथ 287.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। मार्केट क्लोजिंग के वक्त पर भेल के शेयरों का भाव 3.26 प्रतिशत की उछाल के साथ 285.40 रुपये के लेवल पर था। बता दें, इस सरकारी कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। कंपनी ने अपने 52 वीक हाई 295.20 रुपये के करीब आज पहुंच गई थी। भेल के शेयरों का रिकॉर्ड हाई 390 रुपये प्रति शेयर है। इस स्तर पर सरकारी कंपनी का शेयर 7 नवंबर 2007 को था। यह भी पढ़ें- LIC ने अडानी ग्रुप की इस कंपनी में घटाई हिस्सेदारी, बेच दिए 3.89 करोड़ शेयरभेल के पास 180 प्रोडक्ट का पोर्टफोलियो इस पीएसयू के पोर्टफोलियो में ...