धनबाद, अगस्त 14 -- लोयाबाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर कनकनी में बुधवार को फाइलेरिया से ग्रसित रोगियों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए शिविर आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने किया। चिकित्सीय जांच के बाद 49 रोगियों के प्रमाण पत्र निर्गत करने की अनुशंसा की गई। शिविर में जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, सदर पीएचसी प्रभारी डॉ अनिता चौधरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ हरेंद्र कुमार, सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार चौधरी शामिल थे। शिविर के सफल संचालन में जिला वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह, बीपीएम अभिजीत सिन्हा, एमटीएस अमर चंद्र मंडल, बीटीटी मुक्ति रंजन दास, एमपीडब्लू महावीर महतो, गणेश कुमार और पीरामल स्वास्थ्य के आबिद सरदार व जयशंकर का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...