मोतिहारी, अक्टूबर 5 -- मोतिहारी,निप्र। पूर्वी चंपारण जिले में अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण शनिवार को किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को कलेक्ट्रेट स्थित डॉ.राजेंद्र भवन सभागार में नियुक्ति पत्र दिये गये। इनमें, 45 विद्यालय लिपिक व 4 विद्यालय परिचारी पद के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला। नियुक्ति पत्र वितरण डीडीसी डॉ.प्रदीप कुमार, डीईओ राजन कुमार गिरि, उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव के द्वारा किया गया। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...