लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- लखीमपुर, संवाददाता। स्कूल वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग के चलाए गए अभियान के तहत एक से 15 जुलाई तक 48 नियमों को दर किनार कर बच्चों को फर्राटा भर रहे 48 वाहनों का चालान किया गया वहीं 18 वाहनों को सीज किया गया। एआरटीओ प्रशासन शांतिभूषण ने बताया कि स्कूल वाहनों के खिलाफ जांच अभियान लगातार चलता रहेगा। बच्चों की सुरक्षा को लेकर अगर स्कूल वाहन संचालक गड़बड़ी करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी। उधर प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेन्द्र ने बताया कि मंगलवार को भीरा, मैलानी, गोला मार्ग पर अभियान चलाकर स्कूल वाहनों की जांच की गई। इस दौरान सात स्कूल बसों का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान स्कूल वाहनों के इमरजेंसी गेट खुलवाए गए जिनमें से अधिकतर के गेट नहीं खुले। मेडिकल किट भी अपर्याप्त मिलीं। उन्होंने बताया कि विद्यालयों क...