समस्तीपुर, जून 18 -- पूसा। धूप के बीच हल्की वर्षा से मंगलवार की शाम लोगों ने गर्मी से थोड़ी राहत महसूस की। उसके बाद हल्के बादल से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के दक्षिण पश्चिम जिलों में मंगलवार को मानसून प्रवेश कर गया। जिसके प्रभाव से अगले 48 घंटों में राज्य में मानसून के विस्तार के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही है। जिसके कारण उत्तर बिहार के जिलों में अगले 48 से 72 घंटों में अनेक स्थानो पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस दौरान समस्तीपुर समेत दरभंगा, गोपालगंज, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के जिलों के अनेक स्थानों पर अच्छी वर्षा हो सकती है। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मौसम विभाग ने मंगलवार को 22 जून तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार इस अवधि में औसतन 20 से 25 किमी प्रति घंटा की गति से पुरवा हव...