देवरिया, दिसम्बर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता जिले के पांच परिषदीय विद्यालयों एवं एक बीआरसी के मरम्मत कार्य के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 48 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस धनराशि से विद्यालय व बीआरसी का फर्स, दीवार व अन्य मरम्मत कार्यों कराया जाएगा। इन कार्यों के लिए शासन से स्वीकृति मिल गई है, जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा। सदर विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय पगरा में मरम्मत कार्य के लिए 12 लाख, पथरदेवा के प्राथमिक विद्यालय मिश्रौली के लिए पांच लाख, कम्पोजिट विद्यालय मलघोट विरैचा के लिए 1.80 लाख, सलेमपुर के प्राथमिक विद्यालय भीमपुर के लिए 4.80 लाख एवं नगर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय महाराणा प्रताप के मरम्मत के लिए 12 लाख रुपये की धनराशि शासन से स्वीकृत हुई है। वहीं इसके अलावा ब्लॉक संसाधन केन्द्र भटनी के मरम्मत के लिए भी 12.51 ला...