लखनऊ, जनवरी 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्यों की मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने समीक्षा की। बुक अ कॉल विद बीएलओ के तहत 48 घंटे के भीतर मतदाताओं की समस्या का समाधान किया जाना है और आठ विधानसभा क्षेत्र ऐसे पाए गए, जहां 10-10 से अधिक प्रकरण लंबित हैं। ऐसे में इन सभी आठ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) से जवाब-तलब किया गया है। सीईओ नवदीप रिणवा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप निर्वाचन अधिकारियों व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के यहां हुए कार्यों का हिसाब-किताब लिया। बुक अ कॉल विद बीएलओ की सुविधा के तहत 48 घंटे से अधिक समय तक 10 से अधिक लंबित प्रकरणों वाले जिन आठ विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ से स्पष्टीकरण मांगा ग...