बिजनौर, मई 30 -- बिजनौर। नहाने के दौरान गंगा में डूबे कृष्णपत पटवारी का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। मुरादाबाद से आई एनडीआरएफ की टीम ग्रामीणों के साथ गंगा में कृष्णपत को तलाश कर रही है। कोतवाली शहर के गांव चंदपुरा बंगाली कॉलोनी निवासी कृष्णपत पटवारी (30 वर्ष) रविवार को शाम के समय गंगा बैराज पर नहाने के दौरान डूब गया था। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने गंगा में सर्च अभियान चलाया, लेकिन 48 घंटे बाद भी कृष्णपत का कोई सुराग नहीं लगा। एनडीआरएफ की टीम ग्रामीणांे के साथ गंगा में कृष्णपत को तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...