देहरादून, जनवरी 21 -- देहरादून। वर्षवार भर्ती की मांग को आंदोलन कर रहे नर्सिंग बेरोजगारों का धरना एकता विहार धरना स्थल पर बुधवार को 48वें दिन भी जारी रहा। नर्सिंग बेरोजगारों ने दो टूक कहा कि वे पिछले डेढ़ महीने से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रख रहे हैं। सरकार ने वार्ता में आश्वासन दिया है, इसलिए एक सप्ताह तक इंतजार किया जाएगा। यदि इस अवधि में कोई ठोस और स्पष्ट निर्णय सामने नहीं आया, तो वे चुप नहीं बैठेंगे और सामूहिक रूप से आंदोलन की अगली रणनीति तय करेंगे। इस मौके पर नवल पुंडीर, विकास पुंडीर, राजेंद्र कुकरेती, अनिल रमोला, प्रवेश रावत, मुकेश रमोला, भास्कर और शिरा बंधानी समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...