मेरठ, सितम्बर 9 -- सदर तहसील में डीएम की अध्यक्षता में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम से फरियादियों ने कहा कि शिकायतें सुनी जाती हैं लेकिन महीनों चक्कर काटने पड़ते हैं। डीएम ने तय समय में शिकायतों के समाधान का आश्वासन दिया। डीएम डॉ.वीके सिंह ने समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों को निर्देशत किया। फरियादियों की 47 शिकायतें आईं। चकरोड पर अवैध कब्जा हटवाने, जमीन पैमाइश, पेंशन, पुलिस उत्पीड़न, नगर निगम, अतिक्रमण को लेकर शिकायतें दर्ज कराई गईं। पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने कहा कि आमजन की शिकायतों का समय से निस्तारण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। एसएसपी विपिन ताडा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...