भदोही, जनवरी 14 -- भदोही, संवाददाता। जिले के गोपीगंज थाने की पुलिस ने 47 नकबजन अभियुक्तों की सत्यापन/चेकिंग किया गया। संदिग्धों की पहचान, पते की पुष्टि, और उनके पुराने रिकॉर्ड की जांच की गई। ताकि चोरियों पर अंकुश लगाया जा सके। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आला असफरों ने चोरियों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया था। ऐसे में पूर्व में हुई चोरियों की जांच के दौरान सीसीटीवी में नजर आए संदिग्धों से पूछताछ किया गया। जिसका क्रम आगे भी जारी रहेगा। दावा किया कि ऐसा करने से चोरियों में कमी आएगी। उधर, पुलिस की जांच अभियान के बीच ही एक बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बाइक चोरियों का खुलासा करने में जिले की पुलिस फिसड्डी साबित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...