नवादा, दिसम्बर 24 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा की पुलिस का शराब की तस्करी, बिक्री व निर्माण के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 469 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद किया। मौके से शराब तस्करों समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान शराब परिवहन में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त कर ली गयी। वहीं कई शराब उपकरण भी मौके से बरामद किये गये। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने कौआकोल के जोरावरडीह अलवारी मोड़ के समीप से 25 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। वहीं पकरीबरावां पुलिस ने केशौरी गांव में छापेमारी कर 46.17 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। मौके से आरोपित भाग निकले। दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी। कादिरगंज व परनाडाबर से शराब ...