मुजफ्फर नगर, जुलाई 11 -- जनपद में करीब 46 स्कूली वाहनों की फिटनेस समाप्त हो गई है। इस संबंध में एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने संबंधित प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी किया है। वहीं फिटनेस खत्म हुए स्कूली वाहनों के संचालन पर रोक लगाई है। एआरटीओ प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा ने कहा कि अपने छात्र/छात्राओं के अध्ययन हेतु स्कूलों में उन्हीं स्कूली वाहनों से भेजना सुनिश्चित करें जिन वाहनों की फिटनेस पूर्ण है। अन्य समस्त प्रपत्र वैध हैं अर्थात् जो वाहन विद्यालयी वाहनों हेतु निर्धारित मानकों को पूर्ण कर संचालित हैं। यदि बिना वैध प्रपत्र के कोई वाहन संचालित होता पाया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल परिवहन कार्यालय में उपलब्ध कराए। उन्होंने बताया कि जनपद में 46 फिटनेस समाप्त एवं आयु पूर्ण कर चुके स्कूली वाहनों की अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कराने व पं...