बलरामपुर, जून 8 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। विकास खण्ड श्रीदत्तगंज परिसर में राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत जिला प्रशासन व एलिमिको कानपुर के सहयोग से 46 दिव्यांगों को 80 उपकरण नि:शुल्क वितरित किए गए। सदर विधायक पल्टूराम ने दिव्यांगजनों को विभिन्न उपकरण का वितरण किया। उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि सरकार दिव्यांगों की मदद के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसका लाभ दिव्यांगजनों को मिल रहा है। नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित कर सरकार उन्हें सशक्त बनाने का काम कर रही है। कार्यक्रम के दौरान 46 दिव्यांगों को 80 सहायक उपकरण वितरित किये गए। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, ब्लाक प्रमुख समेत तमाम विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...