नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी के शेयरों पर गुरुवार को लोग टूट पड़े हैं। सितंबर के आखिर में स्टॉक मार्केट में उतरी कंपनी सात्विक ग्रीन एनर्जी के शेयर गुरुवार को BSE में 10 पर्सेंट के उछाल के साथ 551.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। सोलर कंपनी के शेयरों में यह उछाल पहली तिमाही के जबरदस्त नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सात्विक ग्रीन एनर्जी का मुनाफा सालाना आधार पर 459 पर्सेंट बढ़ा है। सात्विक ग्रीन एनर्जी के शेयरों में लगातार 6 दिन से तेजी देखने को मिल रही है। इस दौरान कंपनी के शेयर 25 पर्सेंट उछल गए हैं। 21 करोड़ रुपये से बढ़कर 119 करोड़ पहुंच गया कंपनी का मुनाफासात्विक ग्रीन एनर्जी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त व...