रुद्रप्रयाग, जुलाई 7 -- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन की सफलता के लिए सोमवार को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा हॉल में प्रथम पीठासीन अधिकारियों को निर्वाचन संबंधित सामान्य प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कार्मिक निर्वाचन की सभी विधाओं की जानकारी अच्छी तरह प्राप्त कर लें। मास्टर ट्रेनर मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट एवं द्वितीय मास्टर ट्रेनर मनोज बिष्ट द्वारा निर्वाचन से जानकारी एवं प्रक्रियात्मक दिशा-निर्देशों से अधिकारियों को बताया। प्रशिक्षण सत्र में कुल 459 कार्मिकों में से 455 अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे। प्रशिक्षण में मतपेटी संचालन, मतपत्र लेखा, पीठासीन डायरी, टेंडर वोट अभिकर्ताओं की नियुक्ति, पोलिंग बूथ की व्यवस्था, मतदान की प्रक्रिया, मतदाता पर्ची सहित कई जरूरी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी देत...