रिषिकेष, जनवरी 14 -- शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 31044 में दिसंबर सत्र की परीक्षाएं बुधवार को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुई। अध्ययन केंद्र की समन्वयक डॉ. राखी पंचोला ने जानकारी दी कि इस परीक्षा सत्र में कुल 4516 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएँ दीं। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने परीक्षा के सफल एवं सुचारु आयोजन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीपी भट्ट को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि अध्ययन केंद्र द्वारा परीक्षाओं को अनुशासित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया, जो सराहनीय है। उन्होंने बताया कि इग्नू में जनवरी सत्र के शीतकालीन प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं, जिनकी अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। इग्नू में अनेक लाभदायक डिप्लोम...