हिन्दुस्तान संवाददाता, जनवरी 11 -- सुपौल पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही गोल चौक के पास गांजा लदी एक बोलेरो को जब्त किया है। पुलिस ने वाहन से 13 प्लास्टिक की बोरियों में पैक कुल 451 किलो गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सरथ आरएस ने रविवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए वीरपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। रविवार अल सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांजा की एक बड़ी खेप जिले से होकर गुजरने वाली है। इसके बाद जिले के कई थानों...