बगहा, जनवरी 12 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय 45 सालों तक जिले के युवाओं में खेल की ऊर्जा भरने वाला महाराज स्टेडियम अब टूट रहा है। यहां पर मल्टीपरपज स्टेडियम का नर्मिाण किया जाएगा। बुलडोजर के द्वारा यहां के दर्शक दीर्घा से लेकर अन्य भवनों को गिराने की कार्रवाई शुरू हो गई है। जिले के धरोहर रहे महाराज स्टेडियम के टूटने पर एक तरफ खेल प्रेमियों में पुरानी यादें ताजा कर गम की स्थिति है दूसरी तरफ मल्टीपरपज स्टेडियम बनने की खुशी भी देखी जा रही है। कभी महाराज कप की मेजबानी करने वाला नगर का महाराज स्टेडियम 1981 में बना था। नगर के बाद रमना मैदान में बने महाराजा स्टेडियम को बनाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री जगन्नाथ मश्रिा ने 200000 का अनुदान ड्ट्रिरक्टि स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा बनाई गई कमेटी के सदस्यों को दिया गया था। महाराजा स्टेडियम के नर्मिाण के लिए...