मधुबनी, अक्टूबर 4 -- जयनगर,एक संवाददाता। जयनगर थाना क्षेत्र के एनएच 527 बी के डीबी कॉलेज के पास एक 45 वर्षीय युवक का शव संदेहास्पद हालत में बरामद हुआ। पुलिस के शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ राघव दयाल, थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई विपिन कुमार, 112 प्रभारी फहीमुददीन अंसारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक की पहचान विनोद कुमार पांडेय जयनगर प्रखंड के डोड़वार पंचायत के वार्ड नंबर 1 कुआढ गांव निवासी बताया जाता है। ग्रामीण ने बताया कि मृतक दो दिन से घर से निकला हुआ था। जिसका शव एन एच 527 बी निकट बरामद हुआ है।डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि घटना की जांच किया जा रहा है। परिजन से आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...