सुपौल, अक्टूबर 11 -- कुनौली। 45 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी न्योर के जवान ने गुरुवार को रात में नाका ड्यूटी के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 229/11 के समीप 45 लीटर नेपाली शराब के साथ एक मोटर साइकिल जब्त किया जबकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा। 45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना पर सहायक उप निरीक्षक मदन लाल के नेतृत्व में एक नाका पार्टी गठन किया। नाका पार्टी सूचना आधारित जगह पर छुप कर बैठ गई और कुछ समय बाद अंधेरे में एक संदिग्ध व्यक्ति सीमा स्तंभ 229/11 के समीप से होते हुए मोटर साइकिल पर बोरी में सामान लेकर नेपाल से भारतीय प्रभाग की तरफ आता दिखाई दिया । जैसे ही संदिग्ध व्यक्ति नाका पार्टी के समीप पंहुचा तभी नाका पार्टी ने व्यक्ति को पकड़ने के लिए दौड़े व्यक्ति मोटर साइकिल गिरा कर अंधेरे का फायदा उठाते हु...