फतेहपुर, जनवरी 14 -- फतेहपुर। पुलिस ने मंगलवार रात गांजे की बड़ी खेप पकड़ी। चेंकिग दौरान इंटेलीजेंस विंग और एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक कार से 92 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा। सीओ जाफरगंज ब्रज मोहन राय ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व और प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। मंगलवार रात गाजीपुर थाना के औगासी बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया, जिसमें से एक व्यक्ति उतरकर भाग गया। कार में मौजूद दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार के अंदर बोरों में छिपाकर रखा गया 92 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद ह...