प्रयागराज, सितम्बर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। माघ मेला 2026(45 दिन) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। पिछले माघ मेला की तुलना में इस बार श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा आने की संभावना है। संभावित भीड़ को देखते हुए महाकुम्भ 2025 का यातायात प्लान लागू किया जाएगा। रेलवे ने 10 प्रतिशत अधिक ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी कर ली है। मौनी अमावस्या पर ऑन डिमांड ट्रेनों का संचालन होगा। वहीं रोडवेज की ओर से झूंसी और लेप्रोसी में अस्थाई बस अड्डा बनाकर बसों का संचालन करने की योजना बनाई है। एनसीआर के प्रयागराज मंडल के संकल्प सभागार में बुधवार को आगामी माघ मेला 2026 की तैयारियों के संबंध में पहली समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता डीआरएम रजनीश अग्रवाल ने की। बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा, एडीसीपी अजय पाल शर्मा, डीसीपी अभिषेक भारती, आ...